3 जून तक बढ़ सकता है तेलंगाना में लॉकडाउन
देश में 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय मंत्रियों से लॉकडाउन के बाद के एक्शन प्लान को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा। इस बीच, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने सुझाव दिया है कि राज्य में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद 3 जून तक बढ़ा दिया जाना उचित रहेगा। उन्होंने एक बैठक में कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील करेंगे। इस बीच, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि राज्य में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला जाएगा या नहीं, यह कह पाना अभी मुश्किल है।
तेलंगाना में 3 जून तक बढ़ सकता है लॉकडाउन: सुत्र